शहर में तीन दुकानों को किया गया सील

औरंगाबाद। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन दुकानों को शनिवार शाम सील कर दिया गया है। कर्मा रोड स्थित एक किराना दुकान, पुलिस लाईन के सामने मिठाई दुकान एवं ब्लॉक मोड़ के सामने स्थित किराना दुकान को सील किया गया है। एसडीओ डा. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, सीओ प्रेम कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष रविभूषण के द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसडीओ ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने, दुकानों पर भीड़ लगवाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों को सील किया गया है। तीनों दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। बताया कि सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस अवधि के बाद सड़क पर बेवजह घूमने वाले अथवा बाजार जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है। बताया कि लॉकडाउन में शहर से अधिक गांव के लोग जागरूक देखे जा रहे हैं। कई गांवों में ग्रामीण प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिग कर बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश पर रोक लगा दी है। शहर के लोग जागरूक होते हुए भी इतना अनुपालन नहीं पा रहे हैं।

मुखिया ने गांवों में कराया गया ब्लीचिग का छिड़काव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार