लॉकडाउन के बीच आपको राहत दे रही है Airtel, Vodafone और Jio, घर से काम करने के लिए बेस्ट है ये टॉप-10 प्लान

यूजर्स को अपने मोबाइल डेटा से ही लैपटॉप कनेक्ट करके ऑफिस का काम करना पड़ रहा है।


डेस्क। देश में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोग घर से काम करने को मजबूर है। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम करने में उन यूजर्स को थोड़ी परेशानी हो रही है, जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन नहीं है। इन यूजर्स को अपने मोबाइल डेटा से ही लैपटॉप कनेक्ट करके ऑफिस का काम करना पड़ रहा है।
इस स्थिति में उन प्लान्स की अहमियत काफी बढ़ जाती है, जिनमें ज्यादा डेली डेटा ऑफर दिया जा रहा है। यहां हम आपको एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के 10 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट हैं-
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान-
प्लान में जियो नंबर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इंटरनेट यूसेज के लिए इसमें हर दिन 2जीबी डेटा मिलता है। रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में नॉन-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
रिलायंस जियो का 449 रुपये वाला प्लान-
56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा मिलता है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड दी जा रही है। अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 2000 मिनट्स मिलेंगे।
रिलायंस जियो का 599 रुपये वाला प्लान-
डेली 2जीबी डेटा के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नंबर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इस प्लान में भी 2000 मिनट्स मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
एयरटेल का 298 रुपये वाला प्लान-
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 2जीबी के हिसाब से कुल 56जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।
एयरटेल का 349 रुपये वाला प्लान-
प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा मिलता है। प्लान में 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में ऐमजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान-
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। प्लान में रोज 2जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस दिया जा रहा है।
एयरटेल का 698 रुपये वाला प्लान-
एयरटेल के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस और 2जीबी डेटा के साथ आता है। प्लान में हर नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा रही है।
वोडाफोन का 299 रुपये वाला प्लान-
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा मिलता है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।
वोडाफोन का 449 रुपये वाला प्लान-
सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करने वाले इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
वोडाफोन का 699 रुपये वाला प्लान-
वोडाफोन का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। प्लान में डेली 2जीबी डेटा मिलता है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी आगे आ रही है।

अन्य समाचार