Airtel, Jio, Idea-Vodafone ने उपभोगताओं को दिया तोहफा चुनिए अपना प्लान

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और लाखों लोग घर से ही ऑफिस का काम करने को मजबूर हैं.


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और लाखों लोग घर से ही ऑफिस का काम करने को मजबूर हैं. घर से काम करने के लिए इंटरनेट की अच्छी स्पीड के साथ डेटा का पर्याप्त मात्रा में होना बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे आपका उन प्लान्स के बारे में जानना जरूरी है जो एक दिन में 2 GB तक डेटा देते हैं. आइए जानते हैं रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के उन डेटा प्लान्स के बारे में जिसमें एक दिन में दो जीबी डेटा मिल रहा है.
1. Airtel 298 रुपये में हर दिन 2 GB डेटा के साथ 100 मैसेज की सुविधा दे रहा है. इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी.
2. Airtel 349 रुपये में 2 GB डेटा के साथ 100 मैसेज की सुविधा दे रहा है. इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें 28 दिन के लिए Amazon Prime Membership भी दी जाएगी. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन तक रहेगी.
3. Airtel 449 रुपये में हर दिन 2 GB डेटा के साथ 100 मैसेज मिलेंगे. इसमें भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की रहेगी.
4. Airtel 698 रुपये में हर दिन 2 GB डेटा के साथ 100 मैसेज मिलेंगे. इसमें भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. ये प्लान 84 दिन तक वैलिड रहेगा.
5. Jio 249 रुपये में हर दिन 2GB डेटा 100 मैसेज के साथ दे रहा है. इस प्लान के तहत जियो टू जियो अनलिमिटेड, जियो टू अदर्स पर 1000 मिनट फ्री के अलावा 124 मिनट पर दस रुपये, 249 मिनट पर 20 रुपये, 656 मिनट पर 50 रुपये और 1362 मिनट पर 100 रुपये तक वसूले जाएंगे. इसकी वैलिडिटी 28 दिन तक की होगी.
6. Jio 444 रुपये में हर दिन 2GB डेटा 100 मैसेज के साथ दे रहा है. इस प्लान के तहत जियो टू जियो अनलिमिटेड, जियो टू अदर्स पर 1000 मिनट फ्री के अलावा 124 मिनट पर दस रुपये, 249 मिनट पर 20 रुपये, 656 मिनट पर 50 रुपये और 1362 मिनट पर 100 रुपये तक वसूले जाएंगे. ये प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.
7. Jio 599 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डेटा के अलावा 100 मैसेज मिलेंगे. इस टैरिफ में जियो टू जियो अनलिमिटेड, जियो टू अदर्स पर 1000 मिनट फ्री के अलावा 124 मिनट पर दस रुपये, 249 मिनट पर 20 रुपये, 656 मिनट पर 50 रुपये और 1362 मिनट पर 100 रुपये तक वसूले जाएंगे. ये प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.
8. Airtel और Jio के अलावा वोडाफोन भी ऐसा प्लान अपने यूजर्स को दे रहा है. Vodafone के 299 रुपये वाले प्लान में 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. साथ ही 100 मैसेज के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
9. Vodafone के 449 रुपये वाले प्लान में कंपनी 299 रुपये वाले प्लान में 2 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. साथ ही 100 मैसेज के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दे रही है. ये प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.
10. Vodafone 699 रुपये में हर दिन 2 GB डेटा के साथ 100 मैसेज फ्री दे रही है. इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी.

अन्य समाचार