जरूरतमंदों के लिए बनाया नागरिक राहत कोष

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिक राहत कोष बनाया गया है। जरूरतमंदों की सहायता के लिए नागरिक मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल के नेतृत्व में ठाकुरगंज नागरिक राहत कोष का गठन किया है। उन्होंने पांच लाख रुपये का अंश दान देते हुए कोष के गठन की जानकारी दी।

सिकंदर पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के कुछ दिन गुजरने के बाद दैनिक मजदूर, ठेला चालक, वैन चालक व गरीब लोगों को गुजर बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना भविष्य में करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में ठाकुरगंज नागरिक राहत कोष का इस्तेमाल ठाकुरगंज नगर एवं आसपास के जरूरतमंद को उनके जीवन की रक्षा के लिए तैयार भोजन अथवा सूखा राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने के लिए किया जाएगा। इस कोष की मॉनिटरिग और वितरण के लिए 11 सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया है। नगर पंचायत के हर घर को अच्छे किस्म का मास्क उपलब्ध हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। आसपास के बाजारों में मास्क और इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता नहीं होने के कारण इसे बाहर से मंगाने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने हेल्प लाइन नम्बर 9472233802 जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर किसी जरूरतमंद के बारे में सूचित कर सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के रूप में अवतरित कोरोना वायरस से निपटने के लिए समाज के संपन्न लोग हमसभी एकजुट होकर मानव सेवा के लिए आगे बढ़ें।
पांच वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नहीं हुई सड़क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार