हर व्यक्ति को कोरोना से डरने की नहीं है जरूरत, सिर्फ ऐसे लोगों को है संक्रमण का खतरा



कोरोनवायरस ने लगभग पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए है, भारत में भी अब तक काफी सारे मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में हाल ही में काफी सारे लोग इस वायरस से डरे हुए हैं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार कौन से लोग हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
दरअसल कोरोनावायरस पर रिसर्च के मुताबिक पता चला कि यह खतरनाक वायरस भीड़-भाड़ में सांस लेने और एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल रहा है, ऐसे में अगर आप भी इस वायरस से बचना चाहते हैं तो घर पर रहकर हरी सब्जियों और विटामिन C युक्त फलों का का सेवन करें और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं।
आपके आसपास जो ब्यक्ति खांसी-जुकाम या बुखार से पीड़ित है उसके संपर्क में जाने से बचे और उसे खुद को अलग रखने की सलाह दे। ऐसा करके आप खुद और उसको कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। अपने हाथ को दिन में कई बार धोएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। ऐसे में जो लोग सावधानी नहीं बरतते हैं उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

अन्य समाचार