जरूरतमंदों के लिए खोला भोजनालय

प्रखंड की उपरडीह पंचायत के मध्य विधालय केंदुआ में जरूरतमंदों के लिए भोजनालय खोला गया। मुखिया मंजू देवी के बताया कि पहले ही दिन पंचायत क्षेत्र के 62 जरूरतमंदों ने इसका लाभ लिया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में राहत शिविर में भोजनालय खोलने का निर्देश जारी किया गया है। रविवार को उपरडीह पंचायत के केंदुआ, सिरदला पंचायत के सामुदायिक भवन, लौंद में मिडिल स्कूल, राजन में बैजनाथपुर मिडिल स्कूल, धिरौंध में शेरपुर मिडिल स्कूल और खटांगी में पड़रिया मिडिल स्कूल, चौबे पंचायत में मिडिल स्कूल चौबे, अब्दुल पंचायत में मिडिल स्कूल रूपाय में शिविर के माध्यम से भोजनालय संचालित होते हुए देखा गया। केंदुआ में मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव राम, समाजसेवी बिनोद कुमार, रंजीत राजवंशी, मुकेश कुमार साव, सुबोध राजवंशी, संजय कुमार, अतुल कुमार के साथ तीन विद्यालय के करीब 11 रसोइयों को इस काम में लगाया गया है। विद्यालय प्रधानाध्यापक गुलाब चंद दास भोजनालय संचालन में सहयोग कर रहे हैं।

वारिसलीगंज में विहिप व बजरंग दल भूखों को खिला रहे खाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार