डीलर कर रहे शारीरिक दूरी का पालन

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को देखते हुए सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में राशन दुकानों पर सतर्कता बरती जा रही है। सरकार के सस्ते गल्ले की दुकान पिपरा खुर्द के विक्रेता कामेश्वर यादव द्वारा रविवार को जगह-जगह एक 01 मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर लाभुकों को खड़ा रहने के लिए कहा गया। उधर विक्रेता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, तारकेश्वर प्रसाद भगत, रामविलास पोद्दार, मु. जियाउल्लाह अशोक यादव, मुन्ना पाठक, सदानंद मंडल, आशा देवी, पैक्स अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य के यहां शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राशन वितरण करते देखा गया।

पांच वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नहीं हुई सड़क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार