कोरोना वायरस : देश की मदद को आगे आए मनीष पॉल और अर्जुन बिजलानी, दान किए इतने लाख रुपये

टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने भी 10 लाख दान किया। मनीष पॉल ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख दान किए हैं तो अर्जुन बिजलानी ने पीएम केयर्स फंड में 5 लाख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख का दान किया है।


मुंबई।अभिनेता मनीष पॉल ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए 20 लाख रुपये दान दिए हैं, वहीं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने भी 10 लाख दान किया। मनीष पॉल ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख दान किए हैं तो अर्जुन बिजलानी ने पीएम केयर्स फंड में 5 लाख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख का दान किया है। यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। मनीष पॉल ने ट्वीट किया-'मैं अपनी बचत से 20 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दान करने का संकल्प लेता हूं। इस वक्त हर किसी का साथ देने की जरूरत है। जय हिंद।'
अर्जुन बिजलानी ने ट्विटर पर लिखा-'इस समय हम सभी को एक-दूसरे की जरूरत है, इसलिए मैं पीएम केयर्स फंड में 5 लाख रुपये का योगदान दे रहा हूं और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5 लाख रुपये दे रहा हूं। जिंदगी एक सफर है सुहाना। प्लीज जिंदगियां बचाओ। मैं जानता हूं कि मेरा यह योगदान न के बराबर है, लेकिन यह मायने रखता है। आप भी अपना योगदान दें।'
इससे पहले मनीष पॉल ने कोरोना वायरस को लेकर अपने स्टाफ को एडवांस सैलरी देकर छुट्टी दे दी थी। मनीष पॉल ने अपनी करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी। इसके बाद वह टीवी की दुनिया में आ गए। मनीष को उनकी बेहतरीन होस्टिंग के लिए कई बार अवॉर्ड मिल चुका है। मनीष पॉल टीवी के साथ-साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बतौर एक्टर उनकी फिल्म 'मिकी वायरस' थी।
: Corona Virus: न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान बनाया Kovid-19 पर गाना, देखिए
लॉकडाउन से गरीबो की परेशानी में मदद के लिए अपना सहयोग दे सकते है Paytm no. 8094811115 बैंक अकाउंट 27950200001157 ifs code BARB0JAISAN संजीवनी चैरिटबल ट्रस्ट

अन्य समाचार