कोरोना वायरस के खतरे से बचने लिए क्‍या न करें

लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन जारी

कोरोना वायरस से बचने के लिए खास उपाय
देश में लॉक डाउन के कारण काम बंद होने पर दिल्ली समेत कई जगहों से मजदूरों का पलायन जारी हैं। सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि ये मजदूर समूह में चल रहे हैं। सोशल डिस्टेंस बनाने और बीमारी रोकने को लेकर अन्य राज्यों में की गई सीमाबंदी बेअसर दिख रही है। कोरोना जेसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है, वर्ना यह वायरस कई लोगों को एक साथ अपने चपेट में ले लेता है। आप को बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा का निर्माण नहीं हो सका है। इसलिए सावधानी ही इसका एक मात्र उपाय है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्‍या न करें
-यदि आपको खांसी और बुखार आ रहा हो तो लोगों से दूरी बनाए रखें।
- अपनी आंख, मुंह और नाक को बार-बार न छुएं।
-सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकने से बचें।
- खेतों की ओर जाने, जीवित पशुओं के बाजार में जानें से बचें।
- जीवित पशुओं के संपर्क में आने और अधपके मांस को खाने को बचें।
- जहां जानवर का वध किया जाता हो, वहां जानें से बचें।

अन्य समाचार