विदेशों से 1 से 20 मार्च तक भोजपुर लौटे 330 लोग

आरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे बचाव को लेकर सतर्कता एवं जागरूकता के लिए भोजपुर प्रशासन ने कई जरूरी एहतियाती कदम को उठाया है। इस कड़ी में 1 मार्च से 20 मार्च तक विदेशों से भोजपुर में 330 लोग पहुंचे हैं। राज्य सरकार की ओर से जिले को उपलब्ध कराई गई सूची में विदेशों से सर्वाधिक लोग आरा सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में आए हैं। सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचने वाले लोगों की संख्या 78 है। जबकि सबसे कम जिले के अगिआंव प्रखंड में विदेशों से आने वालों की तादाद है। बता दें कि राज्य सरकार ने विदेशों से भोजपुर पहुंचे इन लोगों की सतत निगरानी करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले के शाहपुर प्रखंड में 21, बिहिया में 35, जगदीशपुर में 51, चरपोखरी में 9, तरारी में 12, पीरो में 35, आरा सदर प्रखंड में 78, बड़हरा में 10, कोईलवर में 21, उदवंतनगर में 18, गड़हनी में 11, अगिआंव में 8, संदेश में 10 तथा शाहपुर में 11 लोग विदेशों से पहुंचे हैं। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को विदेशों से विभिन्न प्रखंडों में पहुंचे लोगों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भेजते हुए इन लोगों की जांच कराने एवं संक्रमण की स्थिति में होम आइसोलेशन में रखने तथा नियमित मॉनीटरिग करने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए ऐप पर नियमित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण एवं बचाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया है, ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने जन जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए मॉनीटरिग करने का आदेश दिया है।

लॉकडाउन को ले बढ़ी सर्तकता, चहलकदमी कम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार