लॉक डाउन के कारण बिहार पुलिस दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा स्थगित

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बिहार पुलिस में दारोगा के 2446 पदों पर होने वाली मुख्य परीक्षा टालने का फैसला किया है. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को होने वाली थी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित कराई गई थी.

आयोग ने इस संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (लिखित) में सफल हुए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा (लिखित) 26 अप्रैल को आयोजित कराया जाना प्रस्तावित था. लेकिन वर्तमान में लगाए गए लॉकडाउन के कारण 26 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित की जाती है. स्थिति की समीक्षा के पश्चात परीक्ष की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytAPnC8_mHb50(){var p = new YT.Player("div_APnC8-mHb50", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "APnC8-mHb50"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytAPnC8_mHb50");
बता दें कि दारोगा भर्ती के लिए 2446 पदों पर होने वाली बहाली के लिए मुख्य परीक्षा अप्रैल में होनेवाली थी. इसमें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में चयनित 50,072 परीक्षार्थी शामिल होनेवाले थे. जनवरी के आखिरी सप्ताह में पीटी का रिजल्ट जारी हुआ था और मुख्य परीक्षा अप्रैल में होनेवाली थी.
function ytSv8tFx1mxp8(){var p = new YT.Player("div_Sv8tFx1mxp8", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "Sv8tFx1mxp8"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytSv8tFx1mxp8");
बीते साल सितंबर में बहाली को लेकर आयोग के स्तर से विज्ञापन जारी किया गया था और उसके बाद परीक्षा ली गई थी, जिसके बाद पीटी का रिजल्ट महज 35 दिनों में जारी कर दिया गया था. पिछले साल 22 दिसंबर को 36 जिलों के 495 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. पीटी में 5 लाख 85 हजार 829 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके बाद 27 जनवरी को परिणाम आ गया. इसमें पद की अपेक्षा 20 गुणा अधिक परीक्षार्थियों को चयनित किया गया है.

अन्य समाचार