25 हजार मजदूरों का खर्च उठाएंगे सलमान, इस पर आया उनके पिता सलीम खान का बयान

इन दिनों हमारा देश काफी बुरी परिस्थितियों से गुजर रहा है और ऐसे में सभी को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. यही नहीं इस वजह से देश को काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है लेकिन ख़ुशी की बात तो यह है कि ऐसे समय में भी देश की जनता के साथ ही सेलेब्रिटीज भी देश की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. बॉलीवुड के दबंग खान अपने उदार व्यवहार और चैरिटी के लिए जाने जाते हैं और अब एक बार फिर से वह अपनी चैरिटी की वजह से सुर्ख़ियों में आए हैं. देश की परिस्थितियों को देखते हुए सलमान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रुप से मदद करने का फैसला किया है. जिसके बाद से सलमान खान की खूब तारीफ़ की जा रही है. सलमान के इस सराहनीय काम के बाद उनकी खूब तारीफ़ की जा रही है और सलमान के इस काम पर अब उनके पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान का बयान भी सामने आया है.

@cmomaharashtra_ @My_bmc @adityathackeray @rahulnarainkanal
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Mar 21, 2020 at 1:18pm PDT

सलीम खान ने कहा - 'मैं सलमान की मदद को लेकर कमेंट नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मुझे अभी इस बारे में ज्यादा पता नहीं है. लेकिन हमारे परिवार का एक उसूल है- हमारा पैसा जहां जाए, वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए. हम अपने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के लिए और सलमान के सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी खाने का इंतजाम कर रहे हैं. हम सभी को अपने स्टाफ की रखवाली करनी चाहिए.'
Happy bday daddy . . .
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Nov 24, 2019 at 7:11am PST

बता दें सलमान के भाई अरबाज और सोहेल का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है सलमान खान फिल्म्स. रिपोर्ट्स की माने तो जैसे ही शूटिंग रोकने की खबर आई तो स्टूडियो ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी भी दी है. Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के अनुसार सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का फैसला किया है. एक्टर ने अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए यह किया है.
Dabangg ka swag, dabangg ki Pepsi #swagstepchallenge #swagattohkarohumaraswagse #harghoontmeinswag #Dabangg3 @skfilmsofficial
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Dec 20, 2019 at 11:34pm PST

FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक पंडित ने कहा- 'हमने उन्हें बताया था कि दिहाड़ी पर काम करने वाले इन लोगों को हर महीने 15 हजार रुपया दिया जाता है और सलमान ने 25 हजार लोगों की अकाउंट डिटेल्स मांगी थी और वे इन सभी को स्पॉन्सर करना चाहते हैं. इसके साथ ही सलमान उनकी मेडिकल सुविधाओं के लिए हर महीने 5 लाख रुपए भी खर्च करेंगे.'

अन्य समाचार