कोरोना से जंग के लिए आगे आए कार्तिक आर्यन, पीएम केयर्स फंड में दिए 1 करोड़

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सप्ताह के अंत में पीएम केयर्स फंड में डोनेशन करने के लिए लोगों से गुहार लगाR थी,यह फंड आपातकालीन समय में लोगों की भलाई एव उपचार में उपयोग होने वाला है। अच्छे कार्य को समर्थन देते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने पीएम केयर्स फंड (PM cares Fund) में 1 करोड़ रुपये की धन राशि को डोनेट करने का ऐलान किया है।

Aapka #Guddu ❤️ #1yearOfLukaChuppi ??
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Mar 1, 2020 at 6:39am PST

1करोड़ रुपये दिए कार्तिक ने पीएम मोदी के ट्वीट को आज रिप्लाई करते हुए कहा, 'मैं इस नेक कार्य के लिए 1 करोड़ रूपये दान करने का वचन देता हूं। उन्होंने आगे लिखा मैं आज जिस मुकाम पर हूं वह भारत के लोगों के प्यार और सपोर्ट की कारण हूं। लोगों के जनसमर्थन ने ही मुझे एक सुपरस्टार बनाया है। इस समय हमें एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है। मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी मैंने कमाया है, वह केवल भारत के लोगों की वजह से है; और हमारे लिए सामान्य की बात है और मेैं पीएम-केयर्स फंड को 1 करोड़ रूपये डोनेट करता हूं। मैं अपने सभी साथी भारतीयों से भी हर सम्भव मदद करने की अपील करता हूं।'
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation. Whatever I am, whatever money I&dhapos;ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund. I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible  https://t.co/AzTT3lWHtr
इस लोगों ने दिए पैसे इस महत्वपूर्ण समय में हमारे पीएम का समर्थन करने के लिए कई बड़ी हस्तियां आगे आई हैं। रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार तक, देश भर के बड़े नाम और सेलिब्रिटी अपना कतर्व्य निभा रहे हैं, इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का भी नाम जुड़ गया है। कार्तिक जैसे युवा अभिनेता का यह बड़ा कदम कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए और लोगों को जागरूक करेगा।
यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
सामने आई Coronavirus की सबसे बड़ी कमजोरी, अब आपके पास नहीं भटकेगा ये वायरस
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
क्या है हर्ड इम्युनिटी, जो कर सकती है कोरोना वायरस के डर का खात्मा!

अन्य समाचार