लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी ये अभिनेत्री, खाने को नहीं मिला भारतीय खाना तो अब ऐसे कर रही हैं गुजारा

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है। इस वायरस ने पूरी दुनिया के सात लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं 34 हजार से ज्यादा लोगों ने इस महामारी के सामने अपने जिंदगी गवां दी है। दुनिया की कई सरकारों ने अपने देश को लॉकडाउन कर दिया है। भारत भी उनमें से एक हैं। भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सरकार की ओर से विशेष हिदायत दी गई है कि लोग अपने घर से ना निकलें और जहां हैं वहीं रहें।

भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री माहिका शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से माहिका शर्मा लंदन में फंस गई हैं। इतना ही नहीं माहिका को खाने-पीने के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। माहिका शर्मा ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात की। इस दौरान उन्होंने लंदन में अपने हालातों के बारे में बताया।
माहिका शर्मा ने कहा कि वह अपने देश और परिवार से दूर लंदन में डर के माहौल में रह रही हैं। वह लंदन में सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं। माहिका शर्मा वहां खुद को अकेली और कैद में रहना जैसा महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि, 'मैं लंदन में अकेली हूं और मैं यहां पर कैद जैसा महसूस कर रही हूं। मुझे भारतीय खाना नहीं मिल रहा है, मैं केवल सलाद, फलों और जूस पर निर्भर हूं। मुझे अपना खाना याद आ रहा है।'
माहिका शर्मा ने आगे कहा कि, 'इमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छी भावना नहीं है। मैं डरी हुई हूं, मैं हर जगह वायरस के बारे में पढ़ने और सुनने के बाद भी स्वस्थ हूं। मैं परेशान हूं कि आगे क्या होगा। भारत में रहने पर, चाहे लॉकडाउन में क्यों ही ना, हवा और पर्यावरण आपको बढ़ावा देते हैं। आपको ऐसा लगता है कि आप अपने लोगों से घिरे हुए हैं और यह सब कुछ आपको सुकून देता है।'
अपनी बात को खत्म करते हुए माहिका शर्मा ने कहा कि, 'किसी विदेशी देश में फंसना सच में काफी परेशान करने वाला है। यहां तक कि मुझे भारत लौटने में अजीब लग रहा है क्योंकि लोग मेरे करीब आने पसंद नहीं करेंगे। उन्हें लगेगा कि मैं संक्रमण लेकर आईं हूं। मुझे वास्तव में कुछ भी समझ में नहीं आया कि मुझे लगता है कि मैं बुरी तरह से फंस गई हूं।'

अन्य समाचार