विराट-अनुष्का ने राहत कोष में दी मदद

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की घोषणा की।

कोरोना के कारण भारत सहित दुनियाभर के देश प्रभावित हुए हैं और ऐसे समय में क्रिकेट तथा खेल जगत की तमाम हस्तियां मदद के लिए आगे आयी है। भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।
विराट ने हालांकि कितने रुपये की मदद दी है इसका खुलासा नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से नागरिकों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया था।
विराट ने ट्वीट कर कहा, "मैंने और अनुष्का ने प्रधानमंत्री केयर फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने का फैसला किया है। लोगों को इस कदर परेशान होते देखना काफी व्यथित था। हमें उम्मीद है कि हम किसी तरह इसमें अपना योगदान दे सकें और लोगों की मदद कर सकें।"

अन्य समाचार