सही वक्त आने पर बनेगी हनी सिंह की बायोपिक पर फिल्म, यो यो बोले- 'अभी बहुत कुछ हासिल करना है'

हनी सिंह के रैप सॉन्ग्स की दुनिया दीवानी है. कोई भी उनके गाने पर खुद को नाचने से नहीं रोक पाता है. उनकी जिन्दगी में जितने भी उतार चढ़ाव आए हैं. उन सभी से उनके फैन्स वाकिफ हैं. यही नहीं उनकी लाइफ की स्टोरी की वजह से अब तक कई प्रोडक्शन हाउस उनपर बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय मेकर्स भी उनकी जिंदगी पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं. इन ऑफर्स को लेकर हाल ही में हनी सिंह ने कहा - 'बहुत सारे लोगों ने इस बारे में मुझसे बात की है. विभिन्न प्रोडक्शन हाउस से इस विषय को लेकर मेरे पास ढेरों कॉल भी आ चुकी हैं. दो ऑफर तो अंतराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउस से भी आए हैं लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं. अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है. मेरी कहानी अभी बाकी है. मैं इस पर फिल्म बनाऊंगा लेकिन जब यह पूरी हो जाएगी.'

This picture has a story behind it and is close to my heart. This was the first day of Makhna shoot in Cuba. Shot this music video after 4 years. #throwback #yoyohoneysingh
A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on Mar 19, 2020 at 12:20pm PDT

बता दें साल 2017 के हनी सिंह की मानसिक स्तिथि कुछ ठीक नहीं थी. जिसे लेकर उन्होंने बताया - 'मैं कभी रिहेब सेंटर नहीं गया था. करीब दो सालों तक घर पर ही मेरा इलाज चला था. इस दौरान मैंने कुछ गाने भी लिखे जिन्हें मैं एक एक करके रिलीज करूंगा. मुझे लगता है कि मेरे बीमार होने का एक अच्छा कारण रहा. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे खुशी होती है.'
Big things poppin! Lil things stoppin !! #throwback #stayhome #yoyohoneysingh
A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on Mar 29, 2020 at 2:35am PDT

बता दें हनी सिंह पर हमेशा यह आरोप लगे हैं कि वह अपने गानों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा- 'होटल, क्लब और पब जैसी जगहों पर शराब मौजूद रहती है. सड़कों पर शराब की दुकाने भी होती हैं. जब शराब हमारी अर्थव्यवस्था और समाज का एक अहम हिस्सा है तो मैं इस बारे में लिख क्यों नहीं सकता हूं. मेरे कई दोस्त हैं जो मुझे मौजूदा समय में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली भाषा के बारे में बताते रहते हैं. सोशल मीडिया भी यह जानने में मदद करता है कि लोग क्या सुनना चाहते हैं और किस बारे में बात करना चाहते हैं.'

अन्य समाचार