जिले में बैंक की शाखाएं पूर्व की ही तरह होंगी संचालित

वैशाली। कोरोना के संक्रमण को लेकर भारत सरकार के स्तर पर बैंकों के परिचालन को लेकर जारी एडवाइजरी के आलोक में वैशाली जिले में 26 मार्च को जारी आदेश को डीएम उदिता सिंह ने तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। अब जिले में संचालित तमाम बैंक पूर्व की तरह ही संचालित होंगे। डीएम ने 30 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी किया है। सभी बैंक की शाखाओं को पहले से निर्धारित समय का अनुपालन करने का डीएम ने निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि 26 मार्च को जारी आदेश में डीएम ने बैंकों को सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित करने का आदेश जारी किया था। डीएम के स्तर पर पूर्व का आदेश तत्काल प्रभाव से रद कर दिए जाने के बाद अब सभी बैंक पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होंगे।

पातेपुर में फसल जलकर राख, कई ग्रामीण आंशिक रूप से जले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार