कालाबाजारी रोकने के लिए किराना दुकानों की हुई जांच

प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर व हाटा बाजार में सोमवार को चांद व चैनपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने लगभग दो दर्जन किराना दुकानों की जांच की। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को चैनपुर थाना के एएसआइ अर्जुन दास के सहयोग से चैनपुर एवं हाटा बाजार में लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों में स्टॉक की उपलब्धता एवं मूल्य की जांच की गई। जांच के दौरान कालाबाजारी से संबंधित कहीं भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा दिशा निर्देश के बावजूद खाद्य वस्तुओं की निर्धारित मूल्य की सूची दुकान के बाहर नहीं लगाई गई थी। वैसे दुकानदारों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा अपने सामने ही मूल्य सूची लगवाई गई। साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि खाद्यान्नों के निर्धारित मूल्य की सूची दुकानों के बाहर हमेशा लगी हुई होनी चाहिए। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी आमलोगों को न हो इसके लिए लगातार किराना दुकानों की जांच की जाएगी।

अन्य प्रदेशों में फंसे लोग घर लाने के लिए प्रशासन से लगा रहे गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार