वार्ड पार्षद ने राहत सामग्री व मास्क का किया वितरण

औरंगाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सोमवार को नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड नंबर चार के वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ पिटू के द्वारा नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में मास्क, हरा सब्जी, डिटॉल साबुन एवं हैंड वास का वितरण ठेला के माध्यम से लोगों के घर-घर तक कराया गया। पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि मजदूर, गरीब एवं महादलित परिवारों के बीच भूखमरी की स्थिति को देखते उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होंने मास्क का वितरण करते हुए लोगों से अपील किया कि जब भी बाहर निकले मास्क पहन कर निकले। लोगों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। कहा कि कोरोना एक महामारी है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है इसलिए आपलोग एक दूसरे से दूरी बना कर रहे एवं अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। मौके पर अप्पू तिवारी, मनीष कुमार, पंकज कसेरा, लड्डू खान, टेंशन कुमार, पिटू कास्यंकार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

पैदल चलने वालों की थकान पर प्रशासन ने लगाया मरहम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार