लॉकडाउन के बीच मानवता की सेवा में जुटी पुलिस

मोतिहारी। लॉकडाउन के दौरान बीमार व भूखे लोगों को अब दवा से लेकर खाद्यान्न उपलब्ध करने में जिले की पुलिस जुट गई हैं। इस काम में पुलिस अधीक्षक से लेकर सिपाही तक अपना योगदान कर रहे है। इसक्रम में रविवार को अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक ज्योति प्रकाश ने दिल्ली से विभिन्न वाहनों से लौटे सात सौ से अधिक लोगों को स्वयं व अपने सहयोगियों की मदद से डुमरियाघाट में भोजन उपलब्ध कराया। सभी लोगों ने पुलिस के इस नेक काम की सराहना की। लोगों ने कहा कि तीन दिन के बाद उन लोगों को भर पेट भोजन मयस्सर हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश से लेकर जिला स्तर पर सर्तकता के साथ अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगे हुए हैं। इस बीच रविवार की देर संध्या पांच बस व ट्रक पर सवार होकर पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व बेतिया के लोगों पहुंचे थे, जिन्हें भोजन कराया गया। इस दौरान उन लोगों की मेडिकल जांच भी की गई। इसके उपरांत सभी लोगों को उनके गणतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने को लेकर लोगों की पुलिस के प्रति सोच बदली हैं। इस संकट की घड़ी में पुलिस के मानवीय चेहरे से लोग अवगत हुए है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा के निर्देश पर जिले की पुलिस मानवता की सेवा में जुटी गई हैं। पुलिस कही बीमार लोगों को दवा तो कही खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी है, ताकि कोई दवा व भोजन के बीना ना रहे। अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक ज्योति प्रकाश के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान भी लोगों की सेवा में जुटे है।

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार