विदेश से आए 102 लोगों की हुई पहचान : डीएम

जहानाबाद : नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन के सभी तंत्र युद्ध स्तर पर संक्रमण रोकने में जुटा है। कोषांग के पदाधिकारी कर्तव्य पर डटे हैं। बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। गांव में बाहर से आने वाले की सूचना पर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य कर्मी जांच के लिए पहुंच रहे हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा बैठक में दी।

डीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव सभी कोषांग पदाधिकारियों के साथ कर्मियों जुटे हुए है। जिले में अब तक 102 विदेश और ढाई हजार लोग दूसरे राज्य से आए हैं। जांच के बाद संबंधित होम क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन-चार दिन में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। सीमा पर ही उनलोगों को स्क्रीनिग करने की आवश्यकता है। बिना क्वारंटाइन में रखे इन लोगो को घर पर नहीं भेजें। मेडिकल जांच के साथ हीं रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं मेडिकल हिस्ट्री अंकित करना अनिर्वाय होगा। वाहन कोषांग पदाधिकारियों का उनके नजदीकी क्वारंटाइन पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। नगर परिषद तथा नगर पंचायत में वैसे लोग जिन्हें भोजन की समस्या है उनके लिए मध्य विद्यालय बभना तथा मखदुमपुर बस स्टैंड में सामुदायिक किचेन के माध्यम से भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पंचायत स्तर पर
प्रशासन पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त, चालक जख्मी यह भी पढ़ें
पंचायत जन प्रतिनिधियों,समाज सेवियों द्वारा लोगों को भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, व्यवसायियों
सहित अन्य लोगों से तैयार भोजन अथवा सूखा राशन उपलब्ध कराने की अपील की। इस वैश्विक महामारी में सहयोग करना जरुरी है। इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। पुलिस अधीक्षक मनीष ने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन अवश्य
करें। यह आपके, आपके परिवार, समाज एवं देश के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक है। कुछ युवा वर्ग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर एवं मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल-खेल रहे है। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश दिया है कि वे अपने समाज

के लोगो के लिए प्रेरणा श्रोत बने और स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगो को भी घर के अंदर रहने के लिए प्रेरित करें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार