बाहर से आए 1080 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

अरवल : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जो भी लोग विदेश से या दूसरे प्रदेश से आ रहे हैं उनकी पहले जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत उनका क्वारंटाइन भी हो रहा है। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1339 लोग बाहर से आए हैं। जिसमें से 61 लोग दूसरे देश से आए हैं। वहीं 1278 लोग भी दूसरे प्रदेश से आए हैं। बाहर से आने वाले लोगों में से अब तक 1080 लोगों की जांच हो गई है। शेष लोगों की जांच भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बाहर से आने वाले लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं और जांच कर रहे हैं। यदि जांच के दौरान किसी भी तरह की संक्रमण की कोई संभावना नजर आता है तो उनलोगों को क्वारंटाइन कर इलाज कराया जाता है। हालांकि बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि अब तक किसी में भी कोरोना वायरस के पॉजीटिव नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तहत लोगों को अपने घरों में रहकर इस बात पर भी ध्यान रखना है कि कौन लोग बाहर से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के लोगों समेत समाज के प्रबुद्ध जनों को बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।

यत्र तत्र थुकने वाले लोगों के विरूद्ध करें कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार