बड़ी ही काम की है यूट्यूब की यह शॉर्टकट key जानिए आप भी !

बड़ी ही काम की है यूट्यूब की ये शॉर्टकट key इस्तेमाल कीजिये वीडियो देखने का मजा हो जाएगा दोगुना ।

आज यूट्यूब पूरी दुनिया में फेमस है और पूरी दुनिया के लोग यूट्यूब पर जमकर वीडियो देखते हैं।
यूट्यूब पर आपको सब तरह की वीडियो मिल जाएंगे इन वीडियोस को आप बड़े ही वजह से देखते हैं लेकिन वीडियोस का मजा दुगना करने के लिए आज हम आपको कुछ शॉर्टकट की बताने वाले हैं।
शॉर्टकट कीस से आपको काफी मदद मिलेगी आप वीडियो देख कर एल का प्रयोग करेंगे तो आप का वीडियो 10 सेकंड आगे चला जाएगा।
'Left Arrow' और 'Right Arrow' का प्रयोग कर वीडियो को 5 सेकंड आगे बढ़ाया या रिवाइंड किया जा सकता है।
'Up Arrow' और 'Down Arrow' का प्रयोग कर वीडियो की आवाज़ बढ़ाई या घटाई जा सकती है,'M' का प्रयोग कर वीडियो को म्यूट ऑन या ऑफ किया जा सकता है,'Shift + N' के प्रयोग से प्ले-लिस्ट में मौजूद अगले वीडियो को देखा जा सकता है।
'Shift + <' का प्रयोग कर वीडियो की स्पीड घटाई जा सकती है,'F' का प्रयोग कर वीडियो को फुलस्क्रीन मोड पर देखा जा सकता है।

अन्य समाचार