Lockdown: फिर से टीवी पर शुरू होगा शक्तिमान, कलाकार मुकेश खन्ना ने की पुष्टि

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मात्र ये ही उपाय है, घरों में रहे. लोगों से दूरी बनाकर रखे. इसी के तहत टीवी पर रामायण, महाभारत जैसे सीरियल फिर से शुरू किए गए है. अब एक बार फिर से टीवी पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीरियल शक्तिमान भी शुरू होने वाला है. यह बच्चों समेत सभी को पसंद है. इसके मुख्य कलाकार मुकेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.

रविवार से शुरू होगा शक्तिमान: कलाकार मुकेश खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को शक्तिमान के शुरू होने की जानकारी दी. मुकेश खन्ना ने एक वीडियो क्लिप में कहा कि एक दिन में देश के दो महाकाव्यों रामायण और महाभारत को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है. घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं. इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती. शक्तिमान भी जल्द आने जा रहा है.
लखनऊ: बॉलिवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की चौथी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इससे पहले कनिका कपूर का तीसरा मेडिकल टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जानकारी अनुसार कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं. सिंगर कनिका कपूर 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थीं.
सलमान खान ने फिर दिखाया बड़ा दिल, फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 मजदूरों की मदद के आए आगे
19 मार्च को लिया था सैंपल: तबीयत खराब होने पर 19 मार्च को कनिका कपूर का उनके आवास से सैंपल कलेक्शन किया गया. उसके बाद 20 मार्च को जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इसके बाद लखनऊ शहर में हड़कंप मच गया. उनके संपर्क में आए मंत्री, सांसद व कई लोग अभी भी हो क्वारंटाइन में हैं. कनिका की आज आई चौथी रिपोर्ट में भी उनके शरीर में वायरस की पुष्टि हुई है.
भरतपुर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, तो कई जगहों पर लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
9 मार्च को लंदन से लौटी थी कनिका: बता दें कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सिंगर कनिका कपूर बीत 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ में गईं और कई पार्टियों में शामिल हुई. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर यूपी में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आई है. अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाया है. हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई की दबंद खान इन मजदूरों की मदद कैसे करेंगे.
अब बंद होगा राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन, भारत सरकार से मिले हैं सभी राज्य सरकारों को निर्देश
सलमान खान का एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन आया आगे: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के दैनिक मजदूरों की मदद के लिए सलमान खान का एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन आगे आया है. बॉलिवुड में लगभग 5 लाख ऐसे लोग हैं, जिनमें से 25,000 लोगों को आर्थिक हालत खराब है. ऐसे में सलमान खान का एनजीओं इन मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आया है. मजदूरों ने इन मजदूरों का बैंक डिटेल मांगा है, ताकि उनके खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकें.
लॉकडाउन के चलते बढ़ी परेशानी: गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसी के चलते इन दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छिन्ने के साथ इन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक बार फिर सलमान खान ने बड़ा दिल दिखाते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में आने से बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर संक्रमित हो गई है. उनका यूपी के लखनऊ में उपचार चल रहा है. इस बीच खबर मिल रही है कनिका कपूर की तीसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. खबरों के मुताबिक यह अस्पताल की ओर से खुलासा किया गया है. 27 मार्च को गा​यिका कनिका की एक बार फिर से जांच गई है. जिसमें तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
फर्स्ट इंडिया की तरफ से अपील, घरों में रहे, कोरोना कर रहा है तीसरी स्टेज में प्रवेश
23 मार्च को दूसरी बार की गई थी जांच: वहीं इससे पहले भी कनिका कपूर का 23 मार्च को दूसरी बार जांच की गई थी. उसमें भी उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जबकी कनिका कपूर पहला टेस्ट 20 मार्च को हुआ था. गायिका कनिका लखनऊ के अस्पताल में अपना उपचार करवा रही है. इससे पहले कनिका ने इंस्टाग्राम पर जिस पोस्ट के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की बात बताई थी उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
Rajasthan Lockdown: भेड़ बकरियों के जैसे लोगों को भरकर ला रहे है लोडिंग वाहन, जिम्मेदार कौन?
कनिका को आलोचनाओं का करना पडा सामना: गायिका कनिका तब सुर्खियों में आईं जब वे पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. इस दौरान अपने संक्रमण की खबर छिपाने के कारण से कनिका को खूब आलोचनाओं का सामना करना पडा था. कनिका कपूर पर आईपीसी की धाराओं के तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
जयपुर: आज से शुरू हुए दुरदर्शन चैनल पर रामायण के एपिसोड को लेकर लोगों में बहुत खुशी देखने को मिल रही है. इस दौरान पुरी जनता में रामायण देखने की उत्सुकता लगी हुई है. लोग सुबह 9:00 बजे से पहले से ही टीवी के सामने बैठकर रामायण का इंतजार करने लगे. वहीं मुंडवा कस्बे में सभी लोग परिवार के लोग घरों में एक साथ बैठकर रामायण देखते हुए नजर आए.
वर्तमान पीढी को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा: वहीं रामायण का एपिसोड एक बार फिर से शुरू होने के कारण लोग बहुत खुश नजर आ रहे है. लोगों का कहना है कि रामायण का एपिसोड टीवी पर एक बार फिर से शुरु करने पर नई और वर्तमान पीढी को इससे काफी कुछ सिखने को मिलेगा. वहीं अभी जो कोरोना को लेकर देश में लोकडाउन है तो परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर रामायण देखने की खुशी ही अलग है.
मोदी सरकार की अच्छी पहल: भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर भारत के हिस्टोरिकल टीवी सीरीयल रामायाण का पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे से शुरू कर दिया, जिसे घर बैठे लोगो ने बच्चो को दिखाया अपने परिवार के सदस्यो के साथ देखा. आदेशानुसार रामायण का प्रसारण प्रतिदिन सुबह और शाम किया जाएगा. जिसे लेकर महिलाओं ने खूब सराहा बच्चों में संस्कार जगाने के लिए लाॅकडाउन के दौरान मोदी सरकार की अच्छी पहल बताया.
नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसी परिस्थिति में लोगों का टाइम पास होना मुश्किल हो रहा है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण होगा.
माउंट आबू: नहीं रही राजयोगिनी दादी जानकी, 104 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जावड़ेकर ने किया ट्वीट: जावड़ेकर ने ट्वीट कर लोगों को ये खुशखबरी दी है. वो ट्वीट करते हैं- जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा. आपको बता दें कि ये अटकले तो लंबे समय से लगाई जा रही थीं कि दूरर्दशन पर रामायण और महाभारत का प्रसारण होगा.
- Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020 Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 25 दिन में पॉजिटिव मरीज पहुंचे 45, भीलवाड़ा में दो लोगों की मौत, 2 नये पॉजिटिव केस मिले लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली: लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अब टीवी पर रामायण आने से लोगों का टाइम पास होने लग जाएगा. ऐसे में रामानंद सागर की रामायण उस चुंबक का काम करेगी जो लोगों को घर में खुशी से रहने में मदद करेगी. बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी ने अहम किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग ऐसी थी कि उन्हें असल जीवन में भी भगवान का दर्जा दिया गया था. नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशूहर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई हैं. लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी. सांसद दुष्यंत सिंह भी हुए थे शामिल: खबरों के मुताबिक कनिका भारत लौटने के बाद एक पार्टी का आयोजन किया था. कहा जा रहा कि उनके इस पार्टी में राजस्थान के सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. हालांकि दुष्यंत ने खुद को अब आइसोलेट कर लिया है. मीडिया से बात करते हुए कनिका ने कहा कि मेरे बारे में चल रही खबरें अफवाह है. मैं एयरपोर्ट पर जांच में पूरी तरह सहयोग किया था. मैं सभी रूल रेगुलेशन को फॉलो की हूं. मुझे किसी ने नहीं बताया कि देश में नहीं घुमना है. वहीं एक सवाल के जवाब में कनिका ने कहा कि वो अबतक सिर्फ 20-3- लोगों के संपर्क में ही आयी है. कोरोना को लेकर अलर्ट: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ये सबसे पहले चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था. इसके बाद इटली, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों में ये फैल चुका है. सबसे अहम बात तो यह है कि इस वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. इस पर अभी अध्ययन जारी है. देश के कई राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है, इसे लेकर महामारी घोषित कर दी गई है. नए मरीजों की संख्या में इजाफा: भारत सरकार की कोशिश के बीच भी कोरोना वायरस का दायरा फैलता जा रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर देश में हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखा जा रहा है. देश में कोरोना के कुल 195 मामले सामने आए हैं, जिनमें 163 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं. नई दिल्ली: आजकल सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली मूवी जान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक साउथ के कई फेमस डायरेक्टर उनकी इस मूवी की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे प्रभास के साथ अपनी मूवी शुरू कर सके. अब खबर आ रही है कि प्रभास बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अगली मूवी करने जा रहे है. दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप अश्विनी दत्त द्वारा होगी प्रोड्यूस: उनकी ये फिल्म अश्विनी दत्त द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. खबरों के मुताबिक सुपरस्टार प्रभास ने अपनी इस मूवी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम आगे किया है. जिसके बाद मेकर्स ने भी इस मूवी के लिए अभिनेत्री कैटरीना से बात की है. नहीं हुई ऑफिशियल घोषणा: अगर सब कुछ ठीक रहा तो पहली बार पर्दे पर प्रभास और कैटरीना की जोड़ी नजर आएंगी. हालांकि, मूवी की कास्टिंग को लेकर अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि प्रभास पिछली बार मूवी साहो में दिखाई दिए थे। मूवी में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर ने काम किया था. मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी. तय समय पर नहीं चुकाया बकाया, तो हाउसिंग बोर्ड कर सकेगा संपत्ति कुर्क जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की और से दायर अपील पर आज जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर सुनवाई होनी थी लेकिन डीजे ग्रामीण चंद्र कुमार सोनगरा के राजस्थान हाई कोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति होने के कारण आज मामले पर सुनवाई टल गई, वहीं आरोप फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से अधिवक्ता ने हाजरी माफी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया अब 18 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी. गत सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण में सलमान खान को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे लेकिन उनके हाइकोर्ट न्यायाधीश बनने के बाद जिला एवं सेशन जज के पद पर अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है. Yes Bank बैंक खाताधारकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित, 49% खरीद सकते हैं शेयर: SBI चेयरमैन शूटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र लगाया: न्यायाधीश का पद रिक्त होने के कारण सलमान खान आज कोर्ट उपस्थित नहीं हुए. सलमान खान के अधिवक्ताओं ने सलमान खान के शूटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र लगाया. उन्होंने कहा कि सलमान खान के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने से सुनवाई पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा और जब भी न्यायालय उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश देगा वह कोर्ट में उपस्थित होंगे. सलमान खान के अधिवक्ताओं की ओर से पेश की गई हाजरी माफी प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया गया. अब 18 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी. गौरतलब है कि जिला न्यायालय में सलमान की और से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील पर व सरकार की और से आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी किये जाने के विरुद्ध दायर अपील पर सुनवाई होनी थी. VIDEO: कोरोना से जुड़ी आज की ताजा अपडेट, राजस्थान में कोरोना संदिग्धों के सभी सैंपल नेगेटिव function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: First India News
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 25 दिन में पॉजिटिव मरीज पहुंचे 45, भीलवाड़ा में दो लोगों की मौत, 2 नये पॉजिटिव केस मिले
लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली: लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अब टीवी पर रामायण आने से लोगों का टाइम पास होने लग जाएगा. ऐसे में रामानंद सागर की रामायण उस चुंबक का काम करेगी जो लोगों को घर में खुशी से रहने में मदद करेगी. बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी ने अहम किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग ऐसी थी कि उन्हें असल जीवन में भी भगवान का दर्जा दिया गया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशूहर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई हैं. लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी.
सांसद दुष्यंत सिंह भी हुए थे शामिल: खबरों के मुताबिक कनिका भारत लौटने के बाद एक पार्टी का आयोजन किया था. कहा जा रहा कि उनके इस पार्टी में राजस्थान के सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. हालांकि दुष्यंत ने खुद को अब आइसोलेट कर लिया है. मीडिया से बात करते हुए कनिका ने कहा कि मेरे बारे में चल रही खबरें अफवाह है. मैं एयरपोर्ट पर जांच में पूरी तरह सहयोग किया था. मैं सभी रूल रेगुलेशन को फॉलो की हूं. मुझे किसी ने नहीं बताया कि देश में नहीं घुमना है. वहीं एक सवाल के जवाब में कनिका ने कहा कि वो अबतक सिर्फ 20-3- लोगों के संपर्क में ही आयी है.
कोरोना को लेकर अलर्ट: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ये सबसे पहले चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था. इसके बाद इटली, अमेरिका, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों में ये फैल चुका है. सबसे अहम बात तो यह है कि इस वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. इस पर अभी अध्ययन जारी है. देश के कई राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है, इसे लेकर महामारी घोषित कर दी गई है.
नए मरीजों की संख्या में इजाफा: भारत सरकार की कोशिश के बीच भी कोरोना वायरस का दायरा फैलता जा रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर देश में हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखा जा रहा है. देश में कोरोना के कुल 195 मामले सामने आए हैं, जिनमें 163 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं.
नई दिल्ली: आजकल सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली मूवी जान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक साउथ के कई फेमस डायरेक्टर उनकी इस मूवी की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे प्रभास के साथ अपनी मूवी शुरू कर सके. अब खबर आ रही है कि प्रभास बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अगली मूवी करने जा रहे है.
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
अश्विनी दत्त द्वारा होगी प्रोड्यूस: उनकी ये फिल्म अश्विनी दत्त द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. खबरों के मुताबिक सुपरस्टार प्रभास ने अपनी इस मूवी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम आगे किया है. जिसके बाद मेकर्स ने भी इस मूवी के लिए अभिनेत्री कैटरीना से बात की है.
नहीं हुई ऑफिशियल घोषणा: अगर सब कुछ ठीक रहा तो पहली बार पर्दे पर प्रभास और कैटरीना की जोड़ी नजर आएंगी. हालांकि, मूवी की कास्टिंग को लेकर अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि प्रभास पिछली बार मूवी साहो में दिखाई दिए थे। मूवी में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर ने काम किया था. मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी.
तय समय पर नहीं चुकाया बकाया, तो हाउसिंग बोर्ड कर सकेगा संपत्ति कुर्क
जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की और से दायर अपील पर आज जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर सुनवाई होनी थी लेकिन डीजे ग्रामीण चंद्र कुमार सोनगरा के राजस्थान हाई कोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति होने के कारण आज मामले पर सुनवाई टल गई, वहीं आरोप फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से अधिवक्ता ने हाजरी माफी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया अब 18 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी. गत सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण में सलमान खान को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे लेकिन उनके हाइकोर्ट न्यायाधीश बनने के बाद जिला एवं सेशन जज के पद पर अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है.
Yes Bank बैंक खाताधारकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित, 49% खरीद सकते हैं शेयर: SBI चेयरमैन
शूटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र लगाया: न्यायाधीश का पद रिक्त होने के कारण सलमान खान आज कोर्ट उपस्थित नहीं हुए. सलमान खान के अधिवक्ताओं ने सलमान खान के शूटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र लगाया. उन्होंने कहा कि सलमान खान के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने से सुनवाई पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा और जब भी न्यायालय उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश देगा वह कोर्ट में उपस्थित होंगे. सलमान खान के अधिवक्ताओं की ओर से पेश की गई हाजरी माफी प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया गया. अब 18 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी. गौरतलब है कि जिला न्यायालय में सलमान की और से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील पर व सरकार की और से आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी किये जाने के विरुद्ध दायर अपील पर सुनवाई होनी थी.
VIDEO: कोरोना से जुड़ी आज की ताजा अपडेट, राजस्थान में कोरोना संदिग्धों के सभी सैंपल नेगेटिव

अन्य समाचार