बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल केस पहुंचा 16

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 1329 हो गई है. इसमें से 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 140 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि आरएमआरआई जांच केंद्र में सैम्पल जांच में फिर से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज गोपलगंज का निवासी है. जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है.

निदेशक पीके दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 44 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक कुल 3 पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytB5G7hQg6xJs(){var p = new YT.Player("div_B5G7hQg6xJs", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "B5G7hQg6xJs"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytB5G7hQg6xJs");
मुंगेर के मृतक मरीज सैफ से जुड़े ज्यादातर लोगों के आज सैम्पल जांच किये जा रहे हैं, वहीं सारण, गोपलगंज का भी काफी सैम्पल जमा हुआ है. बता दें सोमवार को 24 घंटे में आरएमआरआई में 4 राउंड में आईजीआईएमएस में 2 राउंड में कुल 216 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. आज भी 4 राउंड में सैम्पल्स की जांच की बात कही जा रही है.
function ytWDjj2DXibe8(){var p = new YT.Player("div_WDjj2DXibe8", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "WDjj2DXibe8"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytWDjj2DXibe8");

अन्य समाचार