कैसे पता चलेगा कि फेसबुक पर आपका डाटा लीक हो रहा है ?

फेसबुक पर बहुत से हैकर आपके पर्शनल डाटा को चोरी करके उनके साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं इसलिए आपको यह काम कर लेने चाहिए ?

बहुत बार फेसबुक डाटा की चोरियों के मामले सरेआम देखने को मिलते हैं इसलिए जरुरी हैं की आप कुछ फेसबुक सेटिंग करके अपनी फेसबुक डाटा को चोरी होने से बचा सकते हैं।
आप अपनी प्रोफाइल सेटिंग में जाकर 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' को इनेबल करले जिससे कोई आपका पासवर्ड हैक करने के बाद भी प्रोफाइल को एक्सेस नहीं कर सकेगा।
फेसबुक अकॉउंट की लोकेशन सेटिंग और फेस रिकॉग्निशन को ऑफ कर देवे जबकि Privacy ऑप्शन में जाकर 'Only me' करने से कोई भी आपके पोस्ट और फोटो को नहीं देख पायेगा।
फेसबुक अकॉउंट,ईमेल, नंबर या पोस्ट को प्राइवसी रखने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट, फ्रेंड लिस्ट, ई-मेल, फोन नंबर की प्राइवेसी को सही सेट करले जबकि लैपटॉप, और अन्य सिस्टम में अपनी आईडी लोग इन ना करे।

अन्य समाचार