कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1 करोड़ की मदद दी

नई दिल्ली। कोरोना से इस समय पूरी विश्व लड़ाई लड़ा रहा है। भारत भी इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ा रहा है। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम राहत कोष में मदद दे रहे है। वैसे कुछ अन्य माध्यमों से भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, बादशाह, अनुष्का शर्मा और सलमान खान समेत अन्य स्टार्स के बाद रणदीप हुड्डा का नाम उस लिस्ट में जुड़ गया है।

रणदीप ने इस मुसीबत की घडी में पार्टनर और बिजनेसमैन जय पटेल के साथ मिलकर कोरोना को खत्म करने के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद दी है। रणदीप ने कहा, " हम उन नायकों को सलाम करते हैं, जो इस खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ बिना किसी डर के चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं. जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाले लोग शामिल हैं। "
रै गाम आलों, सीधी अर सरल बात या सै अक घरां रओ।21 दिन हुक्के, ताश, लफंट गिरी छोड़ कै गीत, रागनी, सांघ, कहानि, चुटकले एक दूसरे नै बताओ।म्हारी लीपी कोन्या तै म्हारी सारी सभ्यता - संस्कृति बात्तां मै ए सै। करल्यो बात मौक़ा पडया है। घरां रहण के जी से लयो अर इस महामारी तै बचो ।। ??????@narendramodi @mlkhattar #StayHome #StaySafe #IndiaFightsCorona
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Mar 27, 2020 at 4:00am PDT

अभिनेता ने आगे कहा कि, " दुनिया इस टाइम वायरस के अत्यधिक प्रभाव के साथ महामारी से गुजर रही है, जिसे आज हम में से किसी ने भी अनुभव नहीं किया है।' बता दें कि रणदीप हुड्डा से पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, कपिल शर्मा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस मुश्किल समय में पीएम राहत कोष में मदद दे रहे है।
रणदीप के वर्क फ्रंट की बात करें तो हालिया में रिलीज़ हुई फिल्म लव आज कल में दिखाई दिए थे। अब वह सलमान खान के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है।
'हाउसफुल 4' का नया गाना 'छम्मा' रिलीज, 1419 के दौर के लुक में दिखे फिल्म के सभी स्टारकास्ट

अन्य समाचार