टीवी के 'राम' की 'रामायण' देखने वाली तस्वीर सामने आते ही नम हुईं यूजर्स की आंखें, बोले- 'भगवान राम खुद को देख रहे'

राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की परिवार के साथ 'रामायण' (Ramayan) देखते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही अरुण गोविल (Arun Govil) के प्रशंसकों की आंखें नम हो गईं और वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ कमेंट्स तो ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर आप का भी मन खुश हो जाएगा। आगे की स्लाइड में देखिए इस तस्वीर को देखकर दर्शक क्या कमेंट कर रहे हैं।

अरुण गोविल की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर मूवी वीडियो अकाउंट से साझा किया है। इस तस्वीर को देखते ही एक यूजर ने लिखा- 'ये सबसे बेहतरीन दृश्य है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'वाह! भगवान राम अपने आप को देख रहे हैं।'
@arungovil_ram #watching #Ramayana #with #his #family . #j #jayshreeram #ramji #ramchandra #ramji #arungovil #pictureoftheday #pic #arungovil #ramji #picofday #primeshots #picframe #couplegoals #actorslife #arun_govil
A post shared by @Ramayana _video (@video_movieeee) on Mar 29, 2020 at 11:32am PDT

तीसरे यूजर ने लिखा- 'ये वाकई जबरदस्त सीन है। अरुण गोविल अपना खुद का अभिनय देख रहे हैं।' चौथे यूजर ने लिखा- 'केकयी माता द्वारा महाराज दशरथ से भरत के लिये राजगद्दी मांगना और राम को वनवास देने का दृश्य काफी दुखदायी है। जय श्री राम।'
रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण हाल ही में डीडी नेशनल पर फिर से शुरू हुआ है। ये शो 28 मार्च से दोबारा शुरू हुआ है। ये शो जब पहली बार शुरू हुआ था तब भी लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल के नए एपिसोड शूट नहीं हो पाए हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए कई सीरियल का प्रसारण दोबारा शुरू हो गया है। जिसमें 'रामायण' और 'महाभारत' का टेलीकास्ट तो शुरू हो गया है। वहीं कुछ और पुराने सीरियल जैसे कि 'चाणक्य' और बच्चों का पसंदीदा शो 'शक्तिमान' भी जल्द ही दोबारा ऑनएयर होने जा रहा है।

अन्य समाचार