जापान के कॉमेडियन केन शिमुरा 19 मार्च को हुए थे अस्पताल में भर्ती, जाने हालत

कोरोना वायरस के वजह से दुनियाभर में लोगों की मृत्यु हो रही है. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी इस खतरनाक वायरस की वजह अपनी जान गंवा चुके हैं. कई प्रसिद्ध लोगों के बाद अब जापान के कॉमेडियन केन शिमुरा भी इस जानलेवा वायरस की मार को नहीं झेल पाए व रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

केन शिमुरा 70 साल के थे व वो 1970 के दशक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमुरा को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें 2016 में उन्हें फेफड़े का कैंसर भी था. अपनी कॉमेडी के दम पर उन्होंने 1970 व 1980 के दशक में जापानी मनोरंजन जगत में राज किया. उनके निधन की समाचार सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भिन्न-भिन्न तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इससे पहले ग्रैमी व सीएमए अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध अमेरिकी गायक जो डिफी की भी कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी.

अन्य समाचार