जागरुकता के लिए सब्जी मंडी में पांच कर्मी होंगे प्रतिनियुक्त

कैमूर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसमें लोगों को घर में रहने व एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बना कर रहने की अपील की जा रही है। इसके लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है लेकिन नगर में स्थित सब्जी मंडी में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। इसके चलते नगर परिषद ने अब माइकिग के जरिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी में  पांच कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लोगों को शारीरिक दूरी बनाने के लिए जागरूक करेंगे।

मुखिया संघ ने 2.20 लाख रुपये का दिया अंशदान यह भी पढ़ें
कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी किए जाने की कोशिश की जाएगी। ताकि लोगों के घरों तक सब्जी पहुंच सके और लोग सब्जी मंडी न आएं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार