जमाखोरी करने वालों पर भड़कीं अभिनेत्री राधिका

लंदन . बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री राधिका आप्टे आजकल लंदन में हैं पर कोरोना महामारी के कारण भारत में घोषित लॉकडाउन (Lockdown) पर उनकी नजरें बनी हुई हैं. राधिका ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जमाखोरी करने वालों को आड़े हाथों लिया है. राधिका ने लोगों द्वारा की जा रही अधिक खरीददारी पर नाराजगी दिखाई है. राधिका अभी लंदन में अपने पति म्यूजिशियन बेंडिक्ट टेलर के साथ हैं. उन्होंने कहा, "यहां भी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हालात वैसे ही हैं जैसे भारत में हैं ओर लोग घबराहट में जरुरत से ज्यादा सामान घरों में जमा करने में लगे हैं. इससे सुपर मार्केट खाली हैं. हमें समझना होगा कि खाने की कमी नहीं है.

इसलिए ये शर्म की बात हैं कि लोग इतनी अधिक खरीददारी कर रहे हैं. गोवा से मेरे एक दोस्त ने बताया कि वहां खाने के लिए कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि हमें इस पर भी निगरानी करनी होगी. अगर हम इसी तरह का बर्ताव करेंगे तो कई लोग परेशानी में पड़ जाएंगे. यहां भी सुपर मार्केट और दवा की दुकानों के अलावा कुछ नहीं खुला है. " इसके साथ ही राधिका ने फिल्म जगत पर इससे पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग बंद होने से सबसे ज्यादा मुसीबन रोज कमाने वाले लोगों की है. कई लोगों की नौकरियां जा रही हैं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि जितना हो सके अपनी और से दान करें. सबसे बड़ी बात घर में जमाखोरी ना करें, खान के सामान की कोई कमी नहीं है. अपने ड्राइवर्स, हेल्पर्स या मेड को नौकरी से नहीं हटाएं, जहां तक हो सके उनकी सहायता करें.

अन्य समाचार