भारत आ पहुंचा डिजनी प्लस, 3 अप्रैल से आपके मोबाइल पर होंगी डिजनी और मार्वेल की 250 से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में

सार डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग सेवाएं भारत में पहले से मौजूद ओटीटी हॉटस्टार पर ही उपलब्ध होंगी डिजनी प्लस की शुरूआत भारत में स्टार इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है डिजनी की सामग्री का साथ मिलने पर इसके इस मुकाबले में आगे बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं

विस्तार
भारतीय ओटीटी बाजार में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से सीधा मुकाबला करने के लिए स्टार इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित डिजनी प्लस स्ट्रीमिंग सेवा को 3 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है। डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग सेवाएं भारत में पहले से मौजूद ओटीटी हॉटस्टार पर ही उपलब्ध होंगी। इस सेवा के शुरू होते ही भारतीय दर्शकों के लिए डिजनी की ढाई सौ से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में और सौ से ज्यादा वेबसीरीज सीधे उपलब्ध हो जाएंगी। डिजनी प्लस की शुरूआत भारत में स्टार इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसका ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म हॉटस्टार लगातार नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से टक्कर लेता रहा है। अब डिजनी की सामग्री का साथ मिलने पर इसके इस मुकाबले में आगे बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं। डिजनी प्लस की हॉट स्टार पर लॉन्चिंग के साथ ही इस ओटीटी पर अब तीन तरीकों से सामग्री देखी जा सकेगी।डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी ग्राहक हिंदी, तमिल या तेलुगू भाषाओं के कार्यक्रम देख सकेंगे। डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम के ग्राहक इसके अलावा ये सारी सामग्री अंग्रेजी में डिजनी प्लस के ओरीजनल्स के साथ देख सकेंगे। ओटीटी पर प्रायोजित कार्यक्रम मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे, मतलब कि अगर आपको कार्यक्रमों के बीच में विज्ञापन आने से दिक्कत नहीं है तो आप सामग्री का एक बड़ा हिस्सा इस ओटीटी पर फ्री में भी देख सकेंगे।स्टार औऱ डिजनी इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर के मुताबिक डिजनी प्लस की लॉन्चिंग भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक नया युग शुरू करेगी। कोरोना के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए वह कहते हैं कि इस समय में लोगों को घरों में ही हंसी खुशी और हौसला दिलाने के लिए डिजनी प्लस काफी मददगार साबित होगा। डिजनी प्लस पर डिजनी, पिक्सार, स्टार वार्स और नेशनल ज्योग्राफिक की सामग्री आसानी से तलाशने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। डिजनी प्लस का भारत में वर्चुअल रेड कारपेट प्रीमियर 2 अप्रैल को सुपरहिट फिल्म द लॉयन किंग के साथ शाम छह बजे होगा।गौरतलब है कि डिजनी प्लस की लॉन्चिंग के लिए स्टार इंडिया ने 13 मार्च को मुंबई में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए किए गए उपायों के चलते ये कार्यक्रम टल गया था। डिजनी प्लस का लॉन्च भारत में आईपीएल शुरू होने की तारीख 29 मार्च से होना था। लेकिन आईपीएल टलने के साथ ही डिजनी प्लस का लॉन्च भी टाल दिया गया था। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार