Samsung Galaxy Z Flip का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

सैमसंग ने अपने फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Z Flip Sirivannavari Bangkok स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च हुआ है। बता दें कि ये स्मार्टफोन फैशन ब्रांड Sirivannavari Bangkok और सैमसंग की साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है।

दोनों ही कंपनियों के बीच एक महीने पहले इस साझेदारी का ऐलान हुआ था। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप की लॉन्चिंग के वक्त स्मार्टफोन का Thom Browne एडिशन भी लॉन्च किया था। Sirivannavari Bangkok स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है और Thom Browne एडिशन से अलग है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप Sirivannavari Bangkok THB 47,900 (लगभग 1,10,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये स्मार्टफोन सिर्फ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। ये कीमत भारत में लॉन्च हुए गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत के लगभग बराबर है।
इस स्मार्टफोन में कोई डिजाइन परिवर्तन नहीं किया गया है। ये स्मार्टफोन Peacock logo वॉलपेपर के साथ आता है, जो ब्रांड का लोगो है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो केस विकल्प में पेश किया है, जिसमें से एक ब्लू कलर का है, जो मिरर ब्लैक रंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप के साथ आता है। जबकि दूसरा पिंक केस है जो मिरर पर्पल रंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप के साथ आता है।
Galaxy Z Flip स्मार्टफोन को Snapdragon 855+ चिपसेट, 8GB RAM + 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के आउटसाइड में 12 MP प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 12-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन में फ्रंट में 10-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन 3,300mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Galaxy Z Flip स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड One UI 2.0 पर रन करता है।

अन्य समाचार