दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रहा ऑटो पलटा, एक की मौत

गोपालगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगने के बाद दिल्ली से ऑटो रिजर्व कर अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। शहर के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 28 पर दिल्ली से आ रहा ऑटो अचानक सड़क पर आ गई नीलगाय को बचाने में पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही ऑटो में सवार एक मजदूर की मौत हो गई तथा परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी की सीमा सील, फिर भी बिहार में आने वालों का सिलसिला जारी यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि मुज्जफरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी जगदीश सहनी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह कर मजदूरी करते थे। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद ये एक ऑटो रिजर्व कर अपने परिवार के सदस्यो के साथ दिल्ली से अपने घर जाने के लिए रवाना हुए। मंगलवार की दोपहर ऑटो शहर के बंजारी मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया। इस हादसे में जगदीश सहनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रामाकांत सहनी, किरण देवी, समर कुमार, ब्यूटी कुमारी, विराज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण काम ठप हो गया है। जिसके कारण ये लोग ऑटो रिजर्व कर अपने घर आ रहे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार