Lockdown एनजीओ के जरिए लोगों की मदद के लिए आगे आए सैफ़ और करीना

इस वक्त बॉलीवुड के ऐसे कई सेलेब्स है जो जरूरतमंदो के लिए आगे हुए है। बीते दिनों सलमान खान, अक्षय कुमार, वरूण धवन, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, सब्यासाची, प्रभास, चिरंजिवी, राम चरण, कपिल शर्मा, मनीष पॉल और गुरू रंधावा जैसे लोगों ने लोगों की मदद के लिए आगे आए है। अब इस लिस्ट में करीना कपूर खान और सैफ अली खान का नाम सामने आ चुका है। जी हां आपको बता दें कि कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसका कारण देश में तेजी से अपने पैर पसार रहा कोरोना वायरस। चीन के वुहान से आए कोरोना वायरस ने हर किसी को प्रभावित किया है। अब देख में भी कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्य बढ़ती जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसको देश का हर एक नागरिक पालन कर रहा है।ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स पीएम, सीएम रिलीफ़ फंड में आर्थिक योगदान दे रहे है तो कोई किसी चैरिटी संस्था के ज़रिए मदद के लिए आगे आया है। करीना कपूर ख़ान ने भी संकट की इस घड़ी में कमज़ोरों का हाथ थामा है। करीना कपूर खान ने इसके लिए एजजीओ को चुना है। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि, इस तरह के मुश्किल वक्त में हमें एक साथ आकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। हमने यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमेन वैल्यूज़ को सपोर्ट देकर अपना क़दम उठा लिया है। इसके अलावा करीना ने लोगों से अपील की है कि आपसे जो हो सकता है कि मदद के लिए आगे आए। क्योंकि इस वक्त हमे उनकी जरूरत है।

अन्य समाचार