चीन में चमगादड़ का मांस बिकने को लेकर भड़की ये एक्ट्रेस

अब एक बार फिर से चीन में जानवरों के मांस की बिक्री शुरू हो गई है. इस बात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने चीन को जमकर फटकार लगाई है. हाल ही में रवीना टंडन ने एक ट्वीट करके अपने गुस्से को जाहिर किया है. आप देख सकते हैं इस ट्वीट में उन्होंने अपने रिएक्शन के साथ एक और ट्वीट भी शेयर किया है जो उनकी बात को साबित करता है.

ट्वीट में लिखा है, 'चीन में चमगादड़, बिल्ली, मेंढक, कुत्ते और दूसरे जानवरों की खरीद फरोख्त जारी है. फर्क बस इतना है कि अब वहां पर इन सबकी फोटो लेने से मना करने वाला एक पुलिस वाला तैनात है.' वहीं इस ट्वीट को देखने के बाद रवीना से रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भी भड़ास निकाल ही दी. जी दरअसल उन्होंने चीन को फटकारते हुए लिखा 'इंसान कभी सबक नहीं सीखने वाला है. बावजूद इसके कि कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी और यह हमें कितना महंगा पड़ा वापस अपनी असभ्य आदत में चले ही गये. जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और वाइल्ड लाइफ क्राइम के मामले में चीन दुनिया का सबसे बुरा देश है.'
Humans won&dhapos;t learn their lessons,however hard the sacrifices and price to pay was. Gone back to their barbaric practices . #china worlds worst country for animal abuse and wildlife crime . https://t.co/mrfJElrJ0q

अन्य समाचार