Coronavirus Pandramic: Salman Khan ने उठाई 25,000 लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी तो परेश रावल ने कहा 'शेरदिल'

Coronavirus Pandramic: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों में ऐसी दमदार भूमिकाएं निभाते हैं कि लोग उन्हें इंडस्ट्री का शेर कहने पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) की रील जिंदगी और रियल जिंदगी बहुत अलग नहीं है। वो रियल जिंदगी में भी ऐसा काम करते हैं कि लोग उन्हें शेर कहने से हिचकते नहीं हैं। अब यह तो आपको पता ही है कि सलमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इंडस्ट्री के 25 हजार लोगों को रोज खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई है। उनके इस कदम की सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। Also Read - Coronavirus Pandemic: सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने जरूरतमंदों की तरफ बढ़ाया अपना हाथ, कहा 'ऐसे समय में हम सभी को...'

लोगों का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) दिखाने से ज्यादा करने में भरोसा करते हैं और इसीलिए उन्होंने सीधा इंडस्ट्री के गरीब कामगारों का ख्याल रखना शुरू कर दिया है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी सलमान खान की दरियादिली को सलाम किया है और अपने ट्वीट के माध्यम से भाई जान को दरियादिल कहा है। Also Read - Coronavirus Pandemic: अक्षय कुमार ने सलमान खान के शो से की लॉकडाउन की तुलना, कहा 'इस समय भगवान ही बिग बॉस...'
परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं अपनी पगड़ी सलमान खान जैसे शेरदिल इंसान के लिए झुकता हूं। उन्होंने जो काम किया है वो केवल बड़े दिलवाला इंसान ही कर सकता है।' Also Read - Kanika Kapoor की पांचवी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
I doff my hat to @BeingSalmanKhan for such a lion hearted gesture .
- Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 31, 2020
अगर आप ध्यान से देखें तो परेश रावल ने सलमान खान (Salman Khan) के नाम के अलावा अपने ट्वीट में और कुछ नहीं लिखा है लेकिन लोग समझ गए हैं कि बॉलीवुड के बाबू भइया क्या कहना चाह रहे हैं। बॉलीवुडलाइफ अपनी तरफ से भी सलमान खान (Salman Khan) की दरियादिली की तारीफ करता है क्योंकि इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाना वाकई शेरदिल इंसान के ही बस की बात है।
वैसे आपको बताते चलें जहां सलमान खान साहब बॉलीवुड इंडस्ट्री के 25 हजार लोगों का पेट भरने की जिम्मेदारी उठाए हुए हैं, वहीं अक्षय कुमार, सैफ अली खान, राजकुमार राव और बाकी बॉलीवुड कलाकार पीएम राहत कोष में रुपये जमा कराकर देश को मदद पहुंचा रहे हैं।

अन्य समाचार