उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा तीन माह तक मुफ्त सिलेंडर

कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन माह तक एक-एक रसोई गैस का सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। रसोई गैस आपूर्ति के जिला नोडल अफसर उज्ज्वल प्रकाश ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभुक सिलेंडर खरीदेंगे तो पूरी राशि उनके खाते में हस्तांरित कर दी जाएगी। अप्रैल माह से यह लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। वहीं, अन्य लाभुकों को 15 दिनों में एक सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए उन्हें मोबाइल नंबर या फिर आइबीआरएस पर निबंधन कराना होगा। इसके साथ ही गैस वितरण से जुड़े सभी प्रकार के कर्मियों की जान को जोखिम में देखते हुए मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहयायता स्वजनों को दी जाएगी। नोडल अफसर ने उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर की राशि का भुगतान नकद की बजाए ऑनलाइन करने का आग्रह किया है।

खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार