शहर के 18 होटलों को बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेल

जासं, छपरा : कोरोना वायरस कासंक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए शहर के 18 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने मंगलवार को शुरू कर दी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने 17 होटलों के मालिकों को पत्र भेजकर सहमति देने का आग्रह किया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि वैसे लोगों को क्वारंटाइन सेल में रखे जाने का निर्देश है, जो कोरोना वायरस संक्रमित देश या शहर से आए हैं। उन शहरों से आए लोगों को भी, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं, क्वारंटाइन किया जाएगा। इस आलोक में यह प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि पहले से होटल इंद्रलोक के मालिक मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने स्वयं लिखित सहमति दे दी है, लेकिन जिन होटलों के मालिकों के द्वारा अब तक सहमति नहीं दी गई है, उनसे सहमति देने का आग्रह किया गया है। अधिकारियों ने किया निरीक्षण

होटलों का अधिग्रहण करने का पहले डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने 18 होटलों का निरीक्षण कर क्वारंटाइन सेल बनाने के लिए चिह्नित किया है। डीएम ने नजारत उप समाहर्ता अरुण कुमार सिंह को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया है। इन होटलों को किया गया है चिह्नित
- होटल इंद्रलोक- 22 कमरे
- होटल प्लाजा सलेमपुर- 10 कमरे
- होटल राजदरबार -11 कमरे
- होटल मयूर -15 कमरे
- होटल मिड टाउन -15 कमरे
- आदर्श होटल साहेबगंज -10 कमरे
- होटल दिल्ली - 12 कमरे
- होटल कॉफी हाउस -10 कमरे
- होटल अशोका ग्रांड -21 कमरे
- होटल राजकुमार -17 कमरे
- होटल महाराजा -14 कमरे
- होटल शिमला -19कमरे
- जन्नत पैलेस - 6कमरे
- होटल रामदूत - 20 कमरे
- होटल राजस्थान -10 कमरे
- होटल जगदंबा - 21 कमरे
- होटल मां मातेश्वरी - 22 कमरे
- होटल राजलक्ष्मी - 15 कमरे
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार