चौथम में अब तक 937 लोगों की हुई जांच

खगड़िया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन सह पंसस सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजकुमार पंडित ने सभी मुखिया से पंचायतों में बाहर से आए लोगों की जानकारी ली। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि बाहर से आए लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखकर उन्हें भोजन व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। इस मौके पर मुखिया मनीषा देवी ने कहा कि मंगलवार को सात लोगों को काशी मध्य विद्यालय में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। बीडीओ ने कहा कि हर हाल में सरकार की ओर से दिए गए निर्देश का पालन करें। उन्होंने कहा कि मुखिया पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आपात स्थिति में सभी मुखिया अपने-अपने वार्डों में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दें। बीडीओ ने कहा कि अबतक कुल 937 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर मुखिया मनीषा देवी, पप्पू मार्कण्डेय, उपप्रमुख अभयकिशोर आनंद उर्फ गोपाल राय समेत कई मुखिया मौजूद थे।

छिनतई का प्रयास, एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार