आइएमए के चार चिकित्सक आपदा में दे रहे अपनी सेवा

विश्वव्यापी आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए हर तरफ से हाथ आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना संकट से निजात दिलाने और मानवता की सेवा में जिससे जो बन रहा है, उस स्तर पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में आइएमए के चिकित्सक भी अपनी सेवा देने के लिए आगे आए हैं और सरकार का साथ दे रहे हैं। आइएमए से जुड़े नवादा जिले के चार चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आइएमए के सचिव डॉ. शंबुक जायसवाल ने बताया कि इस वक्त जिला स्वास्थ्य महकमा को डॉ. तरुण शरण, डॉ. निकेश, डॉ. उपेंद्र एवं डॉ. सनिष अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन के आह्वान पर निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक भी मानवता की सेवा में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि योगदान देने वाले चिकित्सक आरआरटी (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) में अपनी सेवा दे रहे हैं। रोस्टर के आधार पर हर आठ आठ घंटे के आधार पर ड्यूटी कर रहे हैं। उन सभी डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर उन्हें अपने-अपने स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। आइएमए से आए डॉक्टर रोजाना सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी सेवा दे रहे हैं। आरआरटी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें जैसे ही फोन आता है तो वे टीम के साथ उस इलाके के लिए निकल जाते हैं और लोगों को अपनी सेवा देते है। आइएमए के सचिव ने बताया कि संघ का प्रयास है कि आवश्यकता पड़ने पर और भी चिकित्सक अपना योगदान देंगे। संघ इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार है।
खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार