सदर अस्पताल में अब तक तीन हजार लोगों की हुई जांच

खगड़िया। सदर अस्पताल में अब भी मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। साथ ही कोरोना के भय से साधारण सर्दी, खांसी व बुखार वाले मरीज भी चिकित्सक से जांच कराने को लेकर पहुंच रहे हैं। जिसे लेकर अस्पताल में भीड़ जमा हो रही है। मंगलवार को भी सदर अस्पताल में विभिन्न प्रदेशों से आए 68 लोगों की जांच की गई। हालांकि इसमें एक में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। सदर अस्पताल में भी अब थर्मल स्केनिग के माध्यम से लोगों की जांच की जा रही है। जांच बाद चिकित्सक एहतियात बरतने के साथ होम क्वारंटाइन में रहने को भेजते हैं। जबकि विभिन्न राहत कैंप से आए लोगों को वापस केंद्र पर भेजा गया। मंगलवार को आइसोलेशन वार्ड में दो लोग भर्ती थे। जबकि पूर्व के भर्ती मरीजों में कोराना के कोई लक्षण नहीं देख चिकित्सकों ने होम क्वारंटाइन की हिदायत के साथ अस्पताल से रिलीज कर दिया। सदर अस्पताल में अब तक विभिन्न जगह व प्रदेशों से आए तीन हजार से अधिक लोगों की जांच चिकित्सकों ने की है। जिसमें संदेह को लेकर साढ़े चार सौ लोगों की सीबीसी जांच की गई थी। अस्पताल में थर्मल स्केनिग उपलब्ध होने के बाद से अब तक एक हजार से अधिक लोगों का थर्मल स्केनिग किया गया। हालांकि अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। अब तक यहां से रेफर किए गए तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. योगेंद्र प्रयासी ने कहा कि अस्पताल में थर्मल स्केनिग उपलब्ध होने से बाहर प्रदेश से आए लोगों की जांच में सुविधा हो रही हैं। बाहर से आए लोगों की थर्मल स्केनिग कर तत्काल जांच बाद ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। जिस पर प्रखंड स्तर से निगरानी रखी जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार