शिक्षक एक दिन का वेतन देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट ) के जिला शाखा ने कोरोना वायरस से बचाव में सहायता के लिये संघ के पद धारकों द्वारा अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का निर्णय लिया गया है। संघ के जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस संबंध में जिलाध्यक्ष डॉ. महेश्वर सिंह ने संघ के सभी पदधारक से मोबाइल से बात कर उनकी सहमति प्राप्त की। संघ जिला कमिटी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से अनुरोध किया है कि संघ के पद धारकों के मार्च 2020 के वेतन से एक दिन का वेतन काट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया जाए।जिन लोगों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया है, उनमें जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव के अलावे कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बुधन सिंह, प्रदीप कुमार, रामाशीष प्रसाद, कमलेश प्रसाद सिंह ,उदय कुमार, संयुक्त सचिव लाल देव कुमार, निर्मला कुमारी, रवींद्रनाथ किशोर, अनिल कुमार, राजेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, अरविद कुमार आदि शामिल है। इन लोगों ने अन्य शिक्षकों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1.51 लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार