Coronavirus: अमेरिका में मौत का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा, मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आठ लाख से ज्यादा केस हो गए हैं. जबकि 42 हजार से ज्यादा लोग अपनी जना गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका (US) में मरने वालों की संख्या चीन (China) से ज्यादा हो गई है.

दरअसल जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों की संख्या चीन की उन जगहों से आगे निकल गई है, जहां दिसंबर में यह महामारी शुरू हुई थी.
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
अमेरिका में वायरस से अब तक 3,415 मौतें हुई हैं, बाल्टीमोर (Baltimore) स्थित विश्वविद्यालय ने कहा, चीन में आधिकारिक तौर पर 3,309 से अधिक मौत के आंकड़े बताए गए हैं.
जॉन्स हॉपकिंस के अनुसार, इस वायरस के कारण इटली में सबसे ज्यादा 12,428 मौतें हुई हैं, जिसके बाद स्पेन 8,269 और फिर अमेरिका का नंबर आता है. अमेरिका में कोरोनो वायरस के 175,067 मामले हैं. वहीं इसके बाद इटली में 105,792 मामले फिर स्पेन में 94,417 और उसके बाद चीन में 82,278 की आधिकारिक जानकारी है.
मालूम हो कि भारत में Covid-19 अब तक 1397 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 35 लोगों की जान जा चुकी है.
देखिए परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार