कोरोना के खिलाफ जंग में अब भोजपुरी सितारों का मिला साथ, अक्षरा से लेकर निरहुआ तक ने की आर्थिक सहायता

पूरा देश इस वक्त एक साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस जंग में कहीं पैसों की किल्लत न हो इसलिए आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे तक आर्थिक सहायता देने में जुटे हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ जैसे कई बड़े सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी कलाकार भी लगातार आर्थिक मदद कर रहे हैं।

अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक लाख का चेक बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। अक्षरा ने एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वो चेक दिखाती नजर आ रही हैं। अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित। मैं ये फोटो खुद से शेयर नहीं करना चाहती थी, पर कुछ तथाकथित भोजपुरी इंडस्ट्री के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये जरूरी हो गया कि शेयर किया जाए।'
मेरा ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित? मैं ये photo खुद से share नहीं करना चाहती थी,पर कुछ तथाकथित Bhojpuri industry के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये ज़रुरी हो गया की शेयर किया जाये...... ये उन्ही लोगों का ही दिया पैसा है,और ये उन्ही लोगो के बुरे वक़्त में तनिक भी मेरे माध्यम से काम आ जाए, तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूँगी.... मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की मुझे और इतना सक्षम बनायें की मैं लोगों के और काम आ सकूँ..... जय माता दी ?ऐसे समय में सबको धैर्य,साहस,और कुशलता प्रदान करें? #staysafe #stayathome #covid_19 #godblessyouall
A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on Mar 29, 2020 at 12:42am PDT

रवि किशन सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी अपने एक माह की सैलरी और एक करोड़ की सांसद निधि दान की है। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत के कामगारों को राशन सामग्री वितरण किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है, 'कोरोना-आपातकाल के इस दौर में मानवता को बचाने के लिए सभी सामर्थ्यवानों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। कोई भूखा न रहे, सबका इलाज ठीक से हो सके, इसके लिए मैंने भी पीएम रिलीफ फंड में अपनी एक माह की सैलरी दान की है। सभी देशवासियों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं। घर में रहें। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई।'
#fightcoronatogether #pmrelieffund
A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on Mar 28, 2020 at 2:08am PDT

आम्रपाली दुबे अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने ढ़ाई लाख रुपये मदद की घोषणा की है। इसमें से एक लाख रुपये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में, एक लाख रुपये बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50 हजार रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का एलान किया है।
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वो जितना एक फिल्म से कमाते हैं, वो सारी राशि पीएम रिलीफ फंड में दे देंगे।
जनता से घर में रहने की अपील के बाद अब अपील माननीय प्रधानमंत्री जी और सभी राज्य की सरकारों से कृपया इस पर तत्काल विचार किया जाए??#narendramodi #pmoindia
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on Mar 30, 2020 at 7:08am PDT

अन्य समाचार