लॉकडाउन में भी ज़ोरो से चल रहा है अजय देवगन की चाणक्य का काम

इस साल की शुरुआत में अजय देवगन की करियर की सबसे बड़ी और साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी रिलीज हुई थी , जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति "तानाजी मालुसरे" के जीवन और बहादुरी पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में शुमार हो गयी। इसके बाद जल्द ही अजय एक और ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'चाणक्य' में नज़र आएँगे और इसका निर्देशन करेंगे करेंगे 'अ वेडनेसडे' और 'बेबी' जैसे सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले नीरज पाण्डेय। देश में कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी हुई है और कई फिल्मो की रिलीज़ को टाल दिया गया है ,वहीँ ताजा खबरों के अनुसार फिल्म चाणक्य का काम जोर शोर से जारी है। निर्देशक नीरज पाण्डेय के अनुसार वे अपने घर से ही इस फिल्म से जुडी अहम् तैयारियां करने में लगे हैं और इसके लिए वे लोगों से विडियो कॉल के ज़रिये बात भी कर रहे हैं , जिससे हालात सामान्य होते ही इस फिल्म के काम को फ्लोर पर ले जाया जा सके। निर्देशन के अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है पॉर्न अभी यह तय नहीं शूटिंग शुरू कब होगी, इस फिल्म में अजय देवगन भारत के सबसे महान अर्थशास्त्री और राजनेताओं चाणक्य के किरदार में दिखाई देंगे। अभिषेक दूधैय्या की वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुज: डी प्राइड ऑफ़ इंडिया' जो की 14 अगस्त को रिलीज़ होने को तैयार है जिसमे अजय एयरफोर्स अफसर के किरदार में नजर आएंगे।

अन्य समाचार