17 दोपहिया वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

संसू, पकरीबरावां : लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर स्थानीय पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सड़कों पर बिना काम के दोपहिया वाहन से घूमने वाले लोगों की खबर ली जाने लगी है। स्थानीय थाना की पुलिस लगातार सड़कों पर पेट्रोलिग कर ऐसे वाहनों को जब्त कर रही है जो बिना काम के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि मुख्यालय में कुल 3 जगहों पर दोपहिया वाहनों की धर-पकड़ करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह द्वारा कई दोपहिया वाहनों जब्त किया गया तथा कईयों से जुर्माना वसूला गया। वहीं थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम एवं अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल द्वारा भी दोपहिया वाहनों की जांच की गई। जिसमें दर्जनों वाहन जप्त किए गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि लगातार वाहनों की जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के कारण लोगों में हड़कंप व्याप्त है। अब तक 17 वाहनों की जब्ती करते हुए प्रति वाहन एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार