प्रवासी मजदूर शिविर में रहने को तैयार नहीं

खगड़िया। बेलदौर प्रखंड परिसर स्थित बुनियादी केंद्र में प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां आठ प्रवासियों को रखा गया है। जो बेलदौर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के हैं। इन्हें क्वारंटाइन मेंरखा गया है। सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। बेलदौर में चार प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। आइटी भवन, बुनियाद केंद्र, बीआरसी भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों का गांव आने का सिलसिला लगातार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक चोढ़ली, दिघौन के सुखाय बासा में 50, पीरनगरा में 70 प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों में शरण लिए हुए हैं। अधिकांश गांवों के विद्यालयों में बने आइसोलेशन सेंटर हाथी के दांत साबित हो रहे हैं। चोढ़ली मुखिया शहनाज खातून, पीरनगरा मुखिया गुलाब देवी ने बताया कि गांव पहुंचे प्रवासी मजदूर को स्कूल में बनाए गए शिविर में ठहरने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन प्रवासी मानने को तैयार नहीं हैं।

सदर अस्पताल में अब तक तीन हजार लोगों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार