लॉकडाउन के उल्लंघन में दो पक्षों के 10 आरोपित

संसू, वारिसलीगंज : वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या पांच स्थित मुड़लाचक डीह में मछली मारने को लेकर उपजे विवाद में रविवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग जख्मी हो गए थे। बाद में पुलिस द्वारा जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह भी झड़प की शिकायत पर स्थानीय सीओ समेत पुलिस अधिकारी व नगर पंचायत की कुछ वार्ड पार्षद गांव पहुंचकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया। बाद में बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्षों के बीच पंचायत करा दिया। परिणाम हुआ कि कोई पक्ष पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन का उलंघन करने को ले सीओ उदय प्रसाद दोनों पक्षों के कुल 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। मामले में एक पक्ष के अमीर खान, जुनैल खान, इरशाद खान, रिजवान खान तथा तबरेज खान सहित दूसरे पक्ष के अशोक यादव, निरंजन चौधरी, शंकर चौधरी, रंजीत चौधरी तथा चंदन कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार