फेसबुक मैसैंजर में जल्द जुड़ेगा ये खास फीचर, जानें इसके बारे में

जयपुर। चैटिंग के लिए लोकप्रिय ऐप Facebook Messenger में जल्द ही एक नया फीचर एड़ किया जा सकता हैै। और इस फीचर का नाम है — ऑटो स्टेटस फीचर। यह फीचर आपके करीबी दोस्तों को बताएगी कि आप क्या कर रहे हैं। एक यूज़र ने फेसबुक को Instagram के Threads ऐप के ऑटो स्टेटस विकल्प से मेल खाते वर्ज़न पर काम करते हुए स्पॉट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर इमोजी का इस्तेमाल करके यह बता सकता है कि वह क्या कर रहा और उसका मूड कैसा है। व्हाट्एप की तरह स्टेटस प्राइवेसी भी है जिसमें यूजर्स उन दोस्तों का चुन सकता है जिन्हें वह अपना स्टेटस दिखाना चाहता है।

TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर पर यह फीचर आपकी लोकेशन, एक्सेलेरोमीटर और बैटरी लाइफ का इस्तेमाल करेगा जिससे पता लगाया जा सकेगा कि आप क्या कर रहे । यह फीचर आपके द्वारा चुने गये दोस्तों को आपका स्टेट्स शो करेगा। और आपके दोस्त इसे देखकर इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इस फीचर की पुष्टि फेसबुक के ईएमईए संचार प्रबंधक Alexandru Voica पहले से कर चुके हैं। उन्होंने यह बताया था कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड़ में है। और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट किये जानें की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक ऑटो स्टेटस फीचर को सबसे पहले इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप पर देखा गया था। बता दें कि इंस्टाग्राम पर फेसबुक का मालिकाना हक है। इस ऐप को अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर ऑटो स्टेटस फीचर यूज़र्स के करीबी दोस्तों को यह बताता है कि वह क्या कर रहे हैं। यह ऐप यूज़र्स को उनके दोस्तों को उनकी लोकेशन, मौसम, बैटरी की स्थिति आदि स्टेटस साझा करने का विकल्प देता है

अन्य समाचार